जौनपुर में जिलाधिकारी का तहसीलदार सदर का निरीक्षण, पत्रावलियों और खतौनी कक्ष की समयबद्धता पर जताई नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को तहसीलदार सदर का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धारा 34 की पत्रावलियों की जांच की और समय पर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी मलिकान योग्य पत्रावलियों को तुरंत दर्ज करने का निर्देश दिया।
केटी न्यूज़/ जौनपुर
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को तहसीलदार सदर का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धारा 34 की पत्रावलियों की जांच की और समय पर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी मलिकान योग्य पत्रावलियों को तुरंत दर्ज करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने देखा कि खतौनी कक्ष बंद था, जिससे उन्होंने उप जिलाधिकारी पवन कुमार और तहसीलदार को सख्त निर्देश दिया कि सभी कार्यालय समय पर खुलने चाहिए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि खतौनी कक्ष की सफाई और फरियादियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान, जिलाधिकारी ने खतौनी के लिए आए मनोज कुमार और सोमारी देवी से बात की और उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि उनकी खतौनी समय पर उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर नायब तहसीलदार, नाजिर कलेक्ट्रेट और अन्य तहसील कर्मचारी भी मौजूद थे।