मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिंदूवादी नेता ने खून से लिखा पत्र

मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मथुरा के हिंदूवादी नेता पंडित दिनेश शर्मा ने मां दुर्गा के मंदिर में बनी मजार के चलते पूजा न होने पर लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूजा का अधिकार मांगा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिंदूवादी नेता ने  खून से लिखा पत्र
Festival

केटी न्यूज़/लखनऊ

मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मथुरा के हिंदूवादी नेता पंडित दिनेश शर्मा ने मां दुर्गा के मंदिर में बनी मजार के चलते पूजा न होने पर लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूजा का अधिकार मांगा है। वह सीएम दरबार में खून से लिखा पत्र लेकर पहुंचे हैं।

दिनेश शर्मा ने कहा कि मथुरा नौझील स्थित दुर्गा मां मंदिर में स्थिति बहुत खराब है। मंदिर की मूर्ति को गायब कर दिया गया है। मंदिर के सामने तीन-तीन मजारें बना दी गई हैं। मंदिर में जो 16 खंबे हैं, उनमें स्थित देवी देवताओं की मूर्तियों को भी छिन्न भिन्न कर दिया गया है। इसलिए हम अपने सीएम योगी के लिए खून से पत्र लिखकर लाए हैं। सीएम योगी से हमने मिलने का समय लिया है। जैसे ही हमें समय मिलेगा, हम उस बारे में अवगत कराएंगे। हमारा निवेदन है कि सीएम किसी भी तरह की जांच करा लें, यह मंदिर ही निकलेगा। आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने लखनऊ पहुंचकर पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नौझील स्थित दुर्गा मां मंदिर में पूजा अर्चना करने की गुहार लगाई। दिनेश शर्मा ने कहा कि संपूर्ण मंदिर परिसर के एक भी हिस्से में अगर इस्लामिक पद्धति से निर्माण हुआ हो या ऐसा दिखे तो वह अपना दावा छोड़ देंगे।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुरातत्व सर्वे विभाग को आदेशित करें। अगर पूरे परिसर में मंदिर एवं मूर्तियों के अवशेष ना मिलें तो वह हर सजा भुगतने को तैयार हैं। मां भगवती दुर्गा को जगत जननी कहा जाता है। नवरात्रि उनका विशेष पर्व होता है। हमें अनुमति मिलनी चाहिए थी। हम दुखी मन से लखनऊ में राजनेताओं से गुहार लगाने आए हैं।