सबको धूल चटा देंगे,बखिया उधेड़कर रख देंगे-आदिल हसन
फायर ब्रांड मुस्लिम लीडर 'असदुद्दीन ओवैसी' की पार्टी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन इन दिनों बिहार की हॉट सीट काराकाट के दौरे पर हैं।

केटी न्यूज़/बिहार
फायर ब्रांड मुस्लिम लीडर 'असदुद्दीन ओवैसी' की पार्टी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन इन दिनों बिहार की हॉट सीट काराकाट के दौरे पर हैं।वह इस दौरान अपनी पार्टी की कैंडिडेट प्रियंका चौधरी के लिए वोट मांग रहे हैं।इतना ही नही वह विपक्षी प्रत्याशियों पर जोरदार हमला भी बोल रहे हैं।आदिल ने निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी स्टार पवन सिंह, NDA समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा, INDIA अलायंस समर्थित CPIML प्रत्याशी और पूर्व विधायक राजाराम सिंह पर निशाना साधा।उन्होंने कहा 'सबको धूल चटा देंगे,बखिया उधेड़कर रख देंगे'।
आदिल हसन काराकाट लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जहां भी जा रहे हैं, वहां इन तीनों प्रत्याशियों पर हमला बोल रहे हैं।काराकाट लोकसभा सीट का समीकरण देखे तो इस सीट से जदूय के बाहुबाली उपेंद्र कुशवाहा सांसद हैं, लेकिन इस बार भोजपुरी स्टार पवन सिंह के चुनावी रण में उतरने से इस सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा दोनों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।इस चुनावी रण में AIMIM ने भी प्रियंका चौधरी को उतारा है। ऐसे में काराकाट में चार कोणीय मुकाबला इस बार के चुनाव परिणामों को रोमांचक बना सकता है। बिहार में चौथे चरण में 13 मई को 5 सीटों पर मतदान होगा।