"पीएम मोदी का बिहार दौरा: रोड शो, भोजन, और समारोह सबकुछ जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो के बिहार दौरे को लेकर उत्साह बढ़ा हुआ है। यह ऐतिहासिक घटना है कि किसी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो का आयोजन किया हो। अगर बात की जाए तो पीएम मोदी का ये दौरा उनके और बिहार के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होगा।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को पटना पहुंच कर रोड शो करेंगे और यहां से अगले दिन हाजीपुर की ओर अपना दौरा करेंगे। उनके साथ यहां स्थानीय नेता और उम्मीदवार भी होंगे। दिनभर के कार्यक्रमों के बाद रात्रि में राजभवन में विश्राम के बाद उनके डिनर की व्यवस्था की गई है। इस दौरान पीएम मोदी को मूंग की खिचड़ी परोसी जाएगी।
प्रधानमंत्री का रोड शो दो किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें वे भट्टाचार्य रोड से उद्योग भवन गांधी मैदान तक जाएंगे। इसमें उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे। इस दौरान पूरे मार्ग पर फूलों की बारिश करी जाएगी और लोगों में उत्साह का सूचक होगा।
रोड शो के बाद पीएम मोदी पटना सिटी के गुरुद्वारा जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे। गुरुद्वारा में वह लंगर का स्वाद भी चखेंगे।
इसके बाद अगले दिन पीएम मोदी हाजीपुर में रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा लोगों को नए उम्मीदों और उत्साह के साथ भर देगा।"