'खटाखट', 'फटाफट' और 'चटाचट' जैसे तीखे शब्दों से विपक्ष कर रहा है एक दूसरे पर हमला

विपक्ष की ओर से 'खटाखट', 'फटाफट' और 'चटाचट' जैसे तीखे शब्द उछाले जा रहे हैं।

'खटाखट', 'फटाफट' और 'चटाचट' जैसे तीखे शब्दों से विपक्ष कर रहा है एक दूसरे पर हमला
Jitan Ram Manjhi and tejashvi yadav

केटी न्यूज़/पटना

सातवें चरण के लिए प्रचार जोरों पर है, अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है।लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है।अंतिम चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।सभी राजनीतिक दल अपनी अंतिम कोशिश में जुटे हैं। विपक्ष की ओर से 'खटाखट', 'फटाफट' और 'चटाचट' जैसे तीखे शब्द उछाले जा रहे हैं। 

तेजस्वी यादव बिहार में इंडी गठबंधन की ओर से चुनावी रैलियां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में तेजस्वी ने जोर देकर कहा था, 'माहौल एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं को एक लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक।'

इस बीच तेजस्वी यादव के बयान को लेकर जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्वी सीएम जीतनराम मांझी ने तेजस्वी के अंदाज में ही लालू के बेटे पर हमला बोला है।उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया।मांझी ने लिखा कि, '4 जून के बाद इंडी गठबंधन के लोगों की आंखों से आंसू बहेंगे।अपनी हार पर विपक्ष ईवीएम का रोना रोएंगा।धकाधक..धका धक धका धक। ईवीएम पर आरोप लगेगा, फटा फट, फटा फट..फटा फट..। कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट..चटा चट..चटा चट।इसके बाद लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है।