किशोर की मौत मामले में मां के बयान पर दर्ज हुआ एफआईआर, हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

15 अक्टूबर को टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के दक्षिण स्थित बागीचे में डुमरांव के कड़वी निवासी किशोर का शव बरामद हुआ था। इस मामले में शुक्रवार को उसकी मां संतरा देवी ने कृष्णाब्रह्म थाने में लिखित आवेदन दे अपनी पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

किशोर की मौत मामले में मां के बयान पर दर्ज हुआ एफआईआर, हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

- मंगलवार की शाम टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से दक्षिण स्थित बागीचे में मिला था शव, सोमवार को ही घर से बाजार जाने की बात कह निकला था किशोर

केटी न्यूज/डुमरांव

15 अक्टूबर को टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के दक्षिण स्थित बागीचे में डुमरांव के कड़वी निवासी किशोर का शव बरामद हुआ था। इस मामले में शुक्रवार को उसकी मां संतरा देवी ने कृष्णाब्रह्म थाने में लिखित आवेदन दे अपनी पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। 

पुलिस को दिए आवेदन में संतरा ने जिक्र किया है कि उसका 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ अरविंद कुमार 14 अक्टूबर को घर से बाजार जाने की बात कह निकला था। उसके साथ खिरौली के बली राय का पुत्र विकास राय भी था। शाम तक जब वह नहीं लौटा तो मैं उसके मोबाईल पर फोन की तो मोबाईल स्वीच ऑफ आ रहा था। अभी हमलोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे यह जानकारी मिली कि टुड़ीगंज स्टेशन से दक्षिण बागीचे में एक किशोर का शव पड़ा है। इस सूचना पर हमलोग तुरंत वहां पहुंचे। वह शव मेरे बेटे का ही था। संतरा की मानें तो उसके बेटे की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वही, मृतक के परिजनों की मानें तो उसके मोबाईल के कॉल डिटेल्स इस मामले में अहम साबित हो सकता है। 

वही जानकारों की मानें तो पुलिस इस मामले को नशाखोरी तथा प्रेम प्रसंग के ऐंगल से जोड़कर देख रही है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है। जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।