डुमरांव पुलिस ने सात वारंटी व तीन अभियुक्तों समेत 10 को किया गिरफ्तार
डुमरांव थाने की पुलिस ने शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक सात वारंटियों व मारपीट के तीन अभियुक्तों समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में दो के परिजनों ने रिकॉल ( जमानत की पर्ची ) पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। जबकि, आठ लोगों को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार वारंटियों में एक पिता तथा उसके दो पुत्र भी शामिल है।

-- रिकॉल ( जमानत की पर्ची ) दिखाने पर दो को छोड़ा, गिरफ्तार वारंटियों में पिता व दो पुत्र भी शामिल
केटी न्यूूज/डुमरांव
डुमरांव थाने की पुलिस ने शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक सात वारंटियों व मारपीट के तीन अभियुक्तों समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में दो के परिजनों ने रिकॉल ( जमानत की पर्ची ) पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। जबकि, आठ लोगों को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार वारंटियों में एक पिता तथा उसके दो पुत्र भी शामिल है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया था तथा उन्हें कैदी वाहन से जेेल भेजा गया है। पुलिस ने जिन वारंटियों को गिरफ्तार किया है उनमें बच्चा लाल खरवार पिता स्व. छोटक खरवार, गणेश खरवार पिता बच्चा लाल खरवार, विश्वनाथ खरवार उर्फ जयनाथ खरवार पिता बच्चा लाल खरवार शामिल है।
वहीं, मारपीट के आरोपित रजडीहा निवासी सोनू तिवारी, शराब कांड के आरोपित चतुरशालगंज निवासी बिरेन्द्र यादव तथा खिरौली के विश्वनाथ राय शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अपराधियों व वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए यह जरूरी है।