फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने दिया सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने का संदेश

होली के मद्देनजर प्रशासन काफी सतर्क है। इसी कड़ी में गुरूवार को एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृतव में नया भोपजुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने उपद्रवी तत्वों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि होली पर उपद्रव करने या शरारत करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा तथा ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने दिया सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने का संदेश

- नया भोजपुर में एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, शामिल थे सैकड़ो पुलिसकर्मी, बूटो की थाप व सायरन ने उपद्रवी तत्वों में मचा हड़कंप

केटी न्यूज/डुमरांव

होली के मद्देनजर प्रशासन काफी सतर्क है। इसी कड़ी में गुरूवार को एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृतव में नया भोपजुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने उपद्रवी तत्वों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि होली पर उपद्रव करने या शरारत करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा तथा ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

एसडीएम ने कहा कि होली रंगो का त्योहार है। इस त्योहार को आपस में मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन होली को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए काफी तत्पर है। एसडीएम ने कहा कि अराजकता या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे। किसी को भी होली के रंग में भंग डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

वहीं डीएसपी अफाक ने कहा कि होली के मद्देनजर सभी थानों को एलर्ट कर दिया गया। संवेदनशील इलाके में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस के जवान गश्त कर इलाके में विधि-व्यवस्था का जायजा ले रहे है। इसे अलावे सीसीटीवी कैमरे से भी निगाहबानी की जा रही है।

डीएसपी ने कहा कि होली पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों और जबरन रंग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, संवेदनशील इलाकों और प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरा। एसडीएम और एसडीपीओ ने पुलिस जवानों के साथ पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और समाजसेवियों से भी सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस मार्च का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना था। ताकि कोई हुड़दंग या शरारत न कर पाए।

फ्लैग मार्च में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ शमन प्रकाश और थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।