सात कट्ठा जमीन के लिए दो भाइयों में मारपीट, फायरिंग में गोली लगने से छोटा जख्मी

सात कट्ठा जमीन के लिए दो भाइयों में मारपीट, फायरिंग में गोली लगने से छोटा जख्मी

- बंटवारे के बिना जमीन पर करकट लगाने को लेकर हुए विवाद में भिड़े दोनों भाई

- भाई-भतीजों सहित तीन पर केस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

केटी न्यूज/आरा

जिला मुख्यालय स्थित नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज के समीप गांधी नगर मोहल्ले में शनिवार की सुबह जमीन के विवाद में दो भाइयों में जमकर मारपीट हो गयी। उस दौरान छोटे भाई को गोली मार दी गयी। गोली उनके दाहिने जांघ में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। जख्मी गांधी नगर मोहल्ला निवासी जमुना सिंह का 55 वर्षीय बेटा जीतेंद्र सिंह है। गोली मारने का आरोप बड़े भाई सत्येंद्र सिंह और उनके दो बेटों पर लगाया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके एक भतीजे को गिरफ्तार भी कर लिया है। जीतेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी जैन स्कूल गेट के समीप तीन कट्ठा और धरहरा के समीप सात कट्ठा जमीन है। उस जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। उसको लेकर बड़े भाई सतेंद्र सिंह से कुछ दिनों से विवाद चला रहा है। 

शनिवार की सुबह बड़े भाई सतेंद्र सिंह जैन कॉलेज के पास वाली जमीन पर करकट लगवा रहा था। इस पर उन्होंने कहा कि अभी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। बंटवारा हो जाने दीजिए। उसके के बाद करकट लगा लीजियेगा। उसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। देखते ही देखते बात बढ़ गई और मारपीट होने लगी। तभी उनके बड़े भाई द्वारा फायरिंग कर दी गयी। उससे उनके दाहिने पैर में जांघ पर गोली लग गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गांधी नगर में घर के बंटवारे और जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच सुबह में झगड़ा हुआ। उसी में एक भाई ने दूसरे के पांव में गोली मार दी। उस मामले में भाई और भतीजे सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी और आगे का अनुसंधान जारी है।