"विशाल प्रशांत ने तरारी में सघन जनसंपर्क किया, विकास और स्वरोजगार पर जोर"

तरारी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा के युवा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने आज तरारी प्रखंड के कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।विशाल प्रशांत ने इस दौरान बड़ी सिकरहटा, सिकरहटा खुर्द, मठिया, मोपति, हरपुर, दारीडीह और बागर जैसे गांवों में जनसम्पर्क किया।

"विशाल प्रशांत ने तरारी में सघन जनसंपर्क किया, विकास और स्वरोजगार पर जोर"

केटी न्यूज़/आरा

आरा। तरारी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा के युवा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने आज तरारी प्रखंड के कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।विशाल प्रशांत ने इस दौरान बड़ी सिकरहटा, सिकरहटा खुर्द, मठिया, मोपति, हरपुर, दारीडीह और बागर जैसे गांवों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान प्रत्याशी विशाल प्रशांत का जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया, और युवाओं की टीम ने गगनभेदी नारेबाजी की। "भारत माता की जय" और "जय श्री राम" के नारे हर तरफ गूंज उठे, और प्रत्याशी के आगमन की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।

जनसभा को संबोधित करते हुए विशाल प्रशांत ने कहा, "हमने चुनाव से पहले ही क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं तैयार कर ली हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के हर वर्ग का आर्थिक और सामाजिक विकास हो। खासकर महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त बनाया जाएगा।"

कृषि के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "हमने किसानों के लिए भी ठोस योजनाएं बनाई हैं। अब खेती घाटे का सौदा नहीं होगी। किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे बेहतर तरीके से खेती कर सकें।"

विशाल प्रशांत ने यह भी कहा कि क्षेत्र में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए ग्रामीण स्तर पर समितियां बनाई जाएंगी, और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सही तरीके से पालन किया जाएगा। "हमारी प्राथमिकता होगी कि हर योजना का सही से क्रियान्वयन हो ताकि क्षेत्रवासियों को उसका पूरा लाभ मिल सके," उन्होंने अंत में कहा।