वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस को देख हथियार छोड़ भागे बदमाश
एक देशी राइफल और एक गोली बरामद, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
केटी न्यूज/आरा
जिले के सहार थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी वारदात टल गयी। अपराधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने बंशी डिहरी नगर पुल के पास से एक देसी राइफल और एक गोली बरामद किया। वहीं, पुलिस को देख अपराधी मौके से भाग निकले। मामले में पुलिस ने बंशी डिहरी गांव के दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। जिनमें राजेश पासवान एवं गिरी पासवान शामिल हैं।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर स्थित बंशी डिहरी नहर पुल के पास दो अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर खड़े हैं। जिसके बाद एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। जहां पुलिस को देख दोनों अपराधी हथियार छोड़ कर भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सकें। मौके पर पुलिस ने 315 बोर की एक देसी राइफल
और आठ एमएम की एक गोली बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। उनमें उनमें बंशी डिहरी गांव निवासी विपत पासवान के पुत्र राजेश पासवान और गिरी पासवान हैं। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के अनुसार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही, उनको गिरफ्तारी किया जाएगा।