भोजपुर में थाने के चालक ने ही भीड़ के बीच महिला सिपाही को मारा थप्पड़

भोजपुर में थाने के चालक ने ही भीड़ के बीच महिला सिपाही को मारा थप्पड़

कोईलवर वार्ड नंबर चार की घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

वीडियो में एक अन्य जवान भी दिख रहा महिला सिपाही को धक्का देते हुए

दो पक्षों का विवाद सुलझाने गयी थी पुलिस, तभी चालक ने लगा दिया थप्पड़ 

एसपी बोलेः एएसपी कर रहे मामले की जांच, जल्द होगी कार्रवाई 

आरा। भोजपुर के कोईलवर में ग्रामीणों का विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम खुद उलझ गयी। ग्रामीणों से नोंकझोंक कर रहे थाने के चालक द्वारा भीड़ के बीच महिला सिपाही को ही जोरदार थप्पड़ जड़ दिया गया। इससे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी अवाक रह गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें चालक द्वारा महिला सिपाही को थप्पड़ लगाते देखा जा रहा है। वहीं वीडियो में एक अन्य जवान को भी महिला सिपाही को धक्का देते और तुम-ताम करते देखा और सुना जा सकता है। जवान को महिला सिपाही को धक्का देते यह कहते सुना जा रहा है कि हटअ ना तु काहे के घुसल आवत बाड़ू। सिपाही को थप्पड़ जड़ने का आरोप थाने की सरकारी गाड़ी के चालक आतिश कुमार पर लगाया जा रहा है। हालांकि मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा गलती से चालक का हाथ चल जाने की बात कह मामले का पटाक्षेप करने की कोशिश की गयी। लेकिन तब तक थप्पड़ जड़ने का वीडियो वायरल हो चुका था। समाचार लिखे जाने तक महिला सिपाही की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया था। दूसरी ओर मौके पर मौजूद लोगों द्वारा चालक पर ग्रामीणों के साथ भी अभद्रता करने का आरोप लगाया गया। इधर, महिला सिपाही के थप्पड़ की गूंज एसपी तक पहुंच गयी है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी द्वारा एएसपी को पूरी घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है। ऐसे में चालक का सस्पेंशन तय माना जा रहा है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। एएसपी से जांच करायी जा रही है। 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गयी है। उसके बाद चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सस्पेंशन के साथ ही चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। 

जमीन का विवाद सुलझाने गयी थी पुलिस

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोईलवर के वार्ड नंबर चार निवासी मो. मेराज जफर और मो. शमीम अहमद के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। मो. मेराज जफर की ओर से 10 दिन पूर्व आवेदन दिया गया था। उसमें शमीम अहमद पर जफर के घर के सामने की उनकी जमीन पर जबरन मकान बनाने का आरोप लगाया गया था। मो. शमीम अहमद द्वारा भी मो. मेराज जफर के खिलाफ शिकायत की गयी है। इसी मामले की जांच करने पुलिस पहुंची थी। उसी दौरान पुलिस गश्ती दल के वाहन चालक का एक पक्ष के लोगों के साथ विवाद हो गया और नोंकझोंक भी होने लगी। उस पर पुलिस कुछ लोगों को पकड़ कर गाड़ी में बैठाने लगी। तब लोगों द्वारा विरोध किया गया। मौजूद लोगों के अनुसार तब चालक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाने लगा। उन लोगों के साथ गाली-गलौज की गयी और मारा गया। मौजूद लोगों द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था, तो पुलिस द्वारा मोबाइल छीन लिया गया। मारने की भी धमकी दी गई। उसी बीच गश्ती दल में मौजूद महिला कॉन्स्टेबल द्वारा जब चालक को वाहन रोकने के लिए बोला जा रहा था तभी चालक आतिश कुमार ने मौजूद लोगों के सामने महिला कॉन्स्टेबल को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।