बालू लेने भोजपुर आये वैशाली निवासी ट्रक के खलासी की हादसे में मौत

बालू लेने भोजपुर आये वैशाली निवासी ट्रक के खलासी की हादसे में मौत

चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव स्थित बालू घाट सोमवार की सुबह की घटना

पीछे खड़े ट्रक के टायर से टकरा कर उड़े लकड़ी के गुल्ले से गयी जान

केटी न्यूज/आरा

चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव स्थित बालू घाट सोमवार की सुबह लकड़ी के गुल्ले से चोट लगने से वैशाली निवासी ट्रक के एक खलासी की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक वैशाली जिला के कटहरा ओपी क्षेत्र के दुलहपुर गांव निवासी बिंदेश्वर राय का 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था।

उसके साथ रहे ड्राइवर ने बताया कि दोनों ट्रक लेकर अपने गांव दुलहपुर से बहियारा स्थित घाट 6 बी पर बालू लोड करने आए थे। प्रिंस वह अपने ट्रक पर बालू लोड कर रहा था। उसके पीछे एक ट्रक लगा था। उसके टायर के नीचे लकड़ी का गुल्ला लगा था। ट्रक आगे बढ़ा, तो गुल्ला छटक कर उसके सीने पर जा लगा। उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद उसे अन्य ट्रक चालकों के सहयोग से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

वहां डाक्टरों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जाता है कि प्रिंस अदो भाई में बड़ा था। उसके परिवार में मां संजू देवी और भाई आयुष कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां संजू देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।