घर के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी पीने के लिए लेने गयी 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म

राणसी के फूलपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। जिसके बाद घटना स्थल पर उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर भाग गया। बच्ची के परिजनों को तब पता चला जब वो खून से लथपथ रात ढाई बजे अपने घर पहुंची

घर के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी पीने के लिए  लेने गयी 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म

- पुलिस ने 65 लोगों से की पूछताछ आरोपी को पहचानने के लिए बुलाई गयी स्क्वाएड और फारेंसिक टीम: एडीसीपी 

केटी न्यूज/ वाराणसी 

बुधवार की रात वाराणसी के फूलपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। जिसके बाद घटना स्थल पर उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर भाग गया। बच्ची के परिजनों को तब पता चला जब वो खून से लथपथ रात ढाई बजे अपने घर पहुंची। परिजनों ने उसकी स्थिति देखी तो घबरा गए और उसे फौरन पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे।

जहां से उसे पुलिस पीएचसी लेकर पहुंची। फिलहाल उसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार हाल मासूम की खतरे से बाहर है। । वहीं पुलिस  बच्ची के पिता द्वारा दिए गए आवेदन पर आरोपी की पहचानने व धरपकड़ में लग जुट गई है। 

मासूम पीड़िता के पिता नेकहा कि उसकी बच्ची रात करीब 12 बजे उठकर घर के सामने स्थित हैंडपंप पर पानी पीने लेने गई थी। परिवार के सभी सदस्य गहरी निंद में सो रहे थे। घटना की जानकारी रात के लगभग करीब ढाई बजे रात में घर पहुंची तो हमारी आंख खुल गई। बच्ची खून से लथपथ थी।

हमने उससे पूछा तो उसने हमें पुरी बात बतायी और उसने कहा कि वह पानी पिने लगी थी। उसी वक्त एक व्यक्ति जो मुंह रुमाल से बांधे थे। उसे झाड़ियों में ले गया और उसके साथ गंदा काम किया। उसे छोड़कर वहां से भाग गया। वह किसी तरह घर पहुंची।

 डॉग स्क्वाएड और फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया: एडीसीपी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने कहा कि घटना के बाद मौके पर उच्चाधिकारी पहुंचे थे। अभी तक 65 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इसके अलावा ग्रामीणों से पूछताछ की गयी है। वहीं डॉग स्क्वाएड और फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।