तेज प्रताप को क्यों आया गुस्सा, कार्यकर्ता को भरे मंच पर दिया
सोशल मीडिया पर RJD सुप्रीमों लालू यादव के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
केटी न्यूज/ पटना
इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है।सोशल मीडिया पर RJD सुप्रीमों लालू यादव के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तेजप्रताप एक मंच पर मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती और पार्टी के कई नेताओं के साथ नज़र आ रहे है। तेज प्रताप यादव अचानक किसी बात पर नाराज हो कर पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का देते हुए दिखे।वीडियो में तेज प्रताप को इतने गुस्से में है कि वो किसी की भी नहीं सुनने को तैयार है।वायरल हो रहा वीडियो आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा यादव के पाटलिपुत्र सीट से नामांकन के बाद का है।सोमवार 13 मई को सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
तेज प्रताप के धक्के से कार्यकर्ता पीछे की ओर गिरता है और मीसा भारती से टकराने से बचता है। मंच पर मौजूद लोग आनन-फानन में उस कार्यकर्ता को मंच से हटाते नज़र आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ मीसा भारती अपने भाई के गुस्से को शांत करने की कोशिश करती नज़र आती है।मीसा भारती की उन्हें मनाने की कोशिश के बाद तेज प्रताप मंच छोड़कर चले जाते है।
इसके साथ ही राजद नेता शक्ति यादव भी तेज प्रताप को शांत कराने की कोशिश करते दिखे।तेज प्रताप कार्यकर्ता की किसी बात से नाराज हो गए, किस बात से ये अभी पता नहीं लेकिन जिस प्रकार उन्होंने कार्यकर्ता को धक्का दे दिया उससे साफ है कि बात बहुत नागवार थी। तेज प्रताप यादव और मीसा भारती मंच से कार्यकर्ताओं का हाथ हिला कर अभिनंदन कर रहे थे। उनके आसपास हरी टोपी पहने पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। इसी बीच अचानक तेज प्रताप ने एक कार्यकर्ता को पकड़ा और ज़ोर का धक्का दे दिया। इस दौरान उनके पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे।