भोजपुरी स्टार पवन सिंह इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

पवन 'काराकाट' से लोकसभा चुनाव लडे़ंगे।सोशल मीडिया पर दी जानकारी

भोजपुरी स्टार पवन सिंह इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
Pawan Singh

केटी न्यूज़/बिहार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आज एक बड़ा ऐलान किया है।भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक पवन सिंह ने  सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी।पवन 'काराकाट' से लोकसभा चुनाव लडे़ंगे।पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि 'माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा।मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा,'जय माता दी'।

पवन सिंह 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पहले से सुर्खियों में थे।BJP ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था।उन्होंने बीजेपी से टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए आसनसोल से अपना खून-पसीने और रोजी-रोटी का रिश्ता बताया था,लेकिन अगले ही दिन वह अपने बयान से पलट गए थे और निजी कारणों का हवाला देकर आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।ऐसा माना जा रहा था कि पवन सिंह का मूड बदल गया है वो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बीजेपी ने उम्मीदवार बदलते हुए। अब इस सीट से एसएस अहलूवालिया के नाम का ऐलान कर दिया। इसके बाद पवन सिंह भी अपना पत्ता खोल दिया है।