बीएमपी के बम स्वायड़ दस्ते के जवान की गोलीमार हत्या, मचा कोहराम

बीएमपी के बम स्वायड़ दस्ते के जवान की गोलीमार हत्या, मचा कोहराम

केटी न्यूज/पटना

बीएमपी में तैनात जवान को अपराधियों ने सिर में गोलीमार कर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की घटना मुगेंर जिले के वासुदेपुर ओपी क्षेत्र के आईटीसी गेट के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। वहीं घटना स्थल से पुलिस को खोखा भी बरामद हुआ है। 

मृत जवान की पहचान अमन कुमार उर्फ बब्लू के रूप में हुई। वह दरभंगा में बीएमपी 07 में बंम स्क्वायड़ दस्ते का जवान था। मृतक जवान के परिजनों के अनुसार अमन कुमार शनिवार को दुर्गापूजा की छुट्टी में घर आया था। अमन घूमने  के लिए बाहर निकला था तभी घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं इस मामले में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की हत्या के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामला का उड़भेदन कर लिया जायेगा। जबकि इस मामले में स्थानीय लोगों में काफ़ी गुस्सा देखने को मिल रहा है।