बीजेपी के हुए डॉ. अजय आलोक बोले मोदी विजन में एक प्रतिशत अगर योगदान दे सकूं तो मेरे लिए गर्व की बात होंगी
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिलाई सदस्यता
केटी न्यूज /नई दिल्ली
शुक्रवार को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक बीजेपी में शामिल हो गए। उन्हें दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण किया। डॉ.अजय आलोक भाजपा कार्यालय दिल्ली में सुबह 11 बजे भाजपा की सदस्यता ली। डॉ. आलोक को केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। डॉ. अलोक ने प्रधानमंत्री पर मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी के बाद प्रतिक्रिया दी थी। अजय ने ट्वीट कर खरगे को घेरा था। उन्होंने कहा कि 'मोदी का मतलब ज़हरीला सांप की तरह हैं ! मतलब सारे मोदी ज़हरीला सांप ? खरगे जी आप तो राहुल जी के चचा निकले। कहावत उल्टा करना होगा-छोटे मियां छोटे मियां बड़े मियां सुबहान अल्लाह।'
डॉ. अलोक को पिछले साल जून में जेडीयू ने पार्टी के लाईन से बाहर जाकर बयानबाजी करने पर उन्हें जदयू से बाहर का रास्ता दिखाया था। जदयू से निकालने के बाद अजय आलोक के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। वे लगातार सार्वजनिक मंच पर भाजपा के पक्ष में अक्सर बोलते दिख रहे थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद डॉ. अलोक ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर ऐसा लग रहा हैं जैसे अपने परिवार में ही आया हूं। जिसके मुखिया मोदी जी हैं। अगर मै एक फीसदी भी मोदी विजन में योगदान दे सकूं तो मेरे लिए गर्व की बात होंगी।