दर्दनाक :पत्नी से हुआ झगड़ा तो उसके साथ तीन बेटियों की गला रेत की हत्या, स्वयं फंदे झूला मौत

दर्दनाक :पत्नी से हुआ झगड़ा तो उसके साथ तीन बेटियों की गला रेत की हत्या, स्वयं फंदे झूला मौत

केटी न्यूज/पटना/खगड़िया

बुधवार की सुबह हड़कंप मचा गया। जब बिहार के खगड़िया जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की शव मिला। मंगलवार की रात पत्नी से झगड़ा के बाद पहले अपनी तीन बेटियों और पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी पेड़ में फंदा लगाकर झूलकर आत्महत्या ली।  घटना मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव की है।  ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आरोपी मुन्ना यादव हत्या के एक मामले में आरोपी था। जो कि लम्बे  समय से फरार चल रहा था। मंगलवार की रात घर पंहुचा तो  पत्नी से विवाद हुआ। जिसके बाद उसने पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी। फिर आंगन में लगे पेड़ के सहारे फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान आरोपी पिता मुन्ना यादव (40), पत्नी पूजा देवी (32), बेटियां- सुमन कुमारी (18), आंचल कुमारी (16), रोशनी कुमारी (15) के रूप में हुई हैं। मौके पर मानसी थाना की पुलिस पहुंच गई है। साथ ही सदर एसडीपीओ सुमित कुमार जांच में जुट गए हैं। भागलपुर से फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है।