नगर परिषद के बैठक में फंड को लेकर जमकर हाथापाई चेयरमैन के देवर व पार्षद प्रतिनिधी के बीच हुई बवाल
नगर परिषद की बैठक में जमकर मारपीट का वीडियों सामने आया है। घटना बिहार के गोपालगंज जिले में मीरगंज नगर परिषद की बतायी जा रही है। जहां रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया था। उसी बैठक में जमकर बवाल हो गया।
केटी न्यूज/पटना
नगर परिषद की बैठक में जमकर मारपीट का वीडियों सामने आया है। घटना बिहार के गोपालगंज जिले में मीरगंज नगर परिषद की बतायी जा रही है। जहां रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया था। उसी बैठक में जमकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष के देवर व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दोनों ही किसी मुददे पर भीड़ गये। देखते-देखते ही दोनों के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बैठक में मौजूद पार्षदों के अनुसार मीरगंज नगर परिषद की मासिक बैठक में फंड के मुद्दे पर चेयरमैन अनिता देवी के देवर और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मैनेजर सोनी के बीच तू-तू मैं-मैं हो गया। यह बात यहीं नही रूकी कार्यपालक पदाधिकारी के चेम्बर रणक्षेत्र बन गया। बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, उपचेयरमैन और अन्य पार्षद भी मौजूद थे।