हत्या या आत्महत्या जांच में जूटी पुलिसः नवोदय विद्यालय में 10वीं के छात्र का पेंड़ से लटका मिला शव

नवोदय विद्यालय पूर्णिया के प्रागंण में पेड़ से 10वीं के छात्र का शव मिलने से हडकंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन व छात्रों के द्वारा शव को पेड़ से नीचे उतार समुदायिक केन्द्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूट गई।

हत्या या आत्महत्या जांच में जूटी पुलिसः नवोदय विद्यालय में 10वीं के छात्र का पेंड़ से लटका मिला शव

केटी न्यूज/ पटना

नवोदय विद्यालय पूर्णिया के प्रागंण में पेड़ से 10वीं के छात्र का शव मिलने से हडकंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन व छात्रों के द्वारा शव को पेड़ से नीचे उतार समुदायिक केन्द्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूट गई। वहीं पिता ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह हत्या है उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।

मृतक छात्र की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के धोकरधारा गांव निवासी गौरव कुमार 15 पिता पंकज कुमार चौधरी के  रूप में हुई है। मृतक छात्र का छोटा भाई भी इसी स्कूल में 8वीं क्लास का छात्र है। वहीं पूर्णियां जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिसिपल प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्कूल के छात्र मेरे पास दौड़ते हुए आए और कहा कि एक छात्र छत से लगे आम से लटका हुआ है। जिसके बाद मैं पहुंचा उसे अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सदर एसडीपीओ-2 डॉ. विमलेंदु कुमार गुलशन ने कहा कि हॉस्टल में रहने मृतक के दोस्त व छात्रों, विद्यालय के प्रिसिपल,  मृतक के छोटे भाई प्रिंस कुमार से पूछताछ की गई है। जिसके बाद छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा दिया गया है। फॉरेंसिक टीम आ गई है वह घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रही है। यह आत्महत्या है या हत्या, इसका उद्भेदन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद किया जा सकता है।