लोकसभा चुनाव को लेकर डुमरांव में हुआ शस्त्रों का सत्यापन
लोकसभा चुनाव को लेकर डुमरांव में हुआ शस्त्रों का सत्यापन
केटी न्यूज/डुमरांव
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय थाना में लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन शुरू हुआ। थाना परिसर में सोमवार को पहले दिन कुल 30 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया। बतौर मजिस्ट्रेट सह डुमरांव सीओ अंकिता सिंह और अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा की देखरेख में सत्यापन का कार्य हुआ। लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन को लेकर शस्त्रधारकों की भीड़ लगी थी, जिसे मजिस्ट्रेट ने बारी-बारी से सत्यापन किया। इस दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि जो
लाइसेंसी हथियार धारक निर्धारित अवधि तक अपने हथियारों का सत्यापन नही कराते है तो वैसे धारकों का हथियार जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी ने बताया कि इस बार लाइसेंस शस्त्रों के सत्यापन के दौरान वीडियोग्राफी की जा रही है। शस्त्रधारकों को अपना पहचान पत्र, लाइसेंस, कारतूस और
असलहा के साथ स्वयं उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। सत्यापन कार्य बुधवार तक चलेगा और इसके बाद 15 से 17 फरवरी के बीच किया जाएगा। निर्धारित अवधि में सभी लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन कराना अनिवार्य है, अन्यथा वैसे धारकों का शस्त्र जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।