अफवाह न फैलाए और न दें अफवाहों पर ध्यान- एसडीएम

अफवाह न फैलाए और न दें अफवाहों पर ध्यान- एसडीएम

- नया भोजपुर में सामूदायिक सौहार्द्र के लिए आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

- इंटरमीडिएट छात्र को अगवा कर पिटाई के बाद दोनों पक्षों में बना हुआ था तनाव, सदस्यों ने पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

केटी न्यूज/डुमरांव

दो दिन पहले नया भोजपुर निवासी इंटरमीडिएट छात्र को एक अगवा कर पिटाई का मामले में गांव में तनाव बढ़ता देख प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोमवार को नया भोजपुर ओपी थाने पर डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए। बैठक में एसडीएम ने सदस्यों से गांव में शांति कायम कराने के लिए आगे बढ़ पहल करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी इस मामले में न तो अफवाह फैलाए और न ही

अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन अपना काम कर रही है। दोषी कोई भी होगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जख्मी छात्र का उचित इलाज हो तथा आपस में तनाव नहीं रखना है, बल्कि सबको भाईचारें के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में पैनी नजर बनाए हुए है तथा

अफवाह फैलाने वालों तथा दो पक्षों के विवाद को सांप्रदायिक रंग देने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में डुमरांव डीएसपी के अलावे नया भोजपुर ओपी के नये प्रभारी मनीष कुमार, पूर्व मुखिया बच्चन यादव, मेराज अंसारी, अनिल यादव, प्रदीप वर्मा, शंकर साह समेत दोनों पक्षों के दर्जनों अन्य सदस्य मौजूद थे।

सदस्यों ने पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

इस मामले में सदस्यों ने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए है। पूर्व मुखिया बच्चन यादव ने कहा कि 14 जनवरी को क्रिकेट मैच के दौरान हुए मारपीट में पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही थी। पुलिस आरोपितों के घर-घर दस्तक दी थी तथा एक को गिरफ्तार भी किया गया। लेकिन दूसरी घटना में ऐसा नहीं हो सका। इंटरमीडिएट छात्र को अगवा कर पिटाई के बाद भी पुलिस ने त्वरित कदम नहीं उठाया। जो तनाव का कारण बना है। उन्होंने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया। इस दौरान एसडीएम ने इस पर खेद जताते हुए कहा कि एसपी द्वारा नया भोजपुर ओपी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने शांति कायम करने की अपील भी की। 

अब पूरी घटना समझिए

नया भोजपुर में 14 जनवरी को क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने 16 वर्षीय मेराज अंसारी की जमकर पिटाई कर दी थी। उसे गंभीर चोटें लगी थी। मामले में आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ था। इसी के प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष ने शनिवार की शाम उक्त घटना के आरोपित तथा इंटरमीडिएट परीक्षार्थी पूर्णमासी यादव के पुत्र युवराज को डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास से अगवा कर कुरैशी मोहल्ले में ले जाकर पिटा था। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के तीसरे दिन भी उक्त छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम हो गया था। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा सोमवार को दोनों पक्षों को बुलवा शांति समिति की बैठक कर शांति बरतने की अपील की गई है। 

क्या कहते है एसडीएम

दोनों पक्षों को शांति बरतने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की नसीहत दी गई है। शांति भंग करने वालों तथा अफवाह उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के विवाद को तिल का ताड़ बनाने वालों को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। - कुमार पंकज, एसडीएम, डुमरांव