बक्सर के 1.89 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिला पेंशन का तोहफा

सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के माध्यम से संचालित पेंशन योजनाओं की राशि को बढ़ाकर अब प्रति लाभुक 400 रुपये से 1100 रुपये कर दिया गया है। इस नई दर से भुगतान की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 सितंबर को सुबह 10 बजे डिजिटल माध्यम (डीबीटी) से की। इसके साथ ही अगस्त 2025 से जिले के करीब 1.89 लाख लाभार्थियों के खाते में कुल 30 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक की राशि सीधे पहुंच गई।

बक्सर के 1.89 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिला पेंशन का तोहफा

-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ी हुई दर पर डीबीटी के माध्यम से किया भुगतान, अगस्त माह से 400 की जगह 1100 रुपये

केटी न्यूज/बक्सर

सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के माध्यम से संचालित पेंशन योजनाओं की राशि को बढ़ाकर अब प्रति लाभुक 400 रुपये से 1100 रुपये कर दिया गया है। इस नई दर से भुगतान की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 सितंबर को सुबह 10 बजे डिजिटल माध्यम (डीबीटी) से की। इसके साथ ही अगस्त 2025 से जिले के करीब 1.89 लाख लाभार्थियों के खाते में कुल 30 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक की राशि सीधे पहुंच गई।

-- वृद्धजन पेंशन योजना में सबसे ज्यादा लाभ

कार्यक्रम के दौरान बक्सर जिले के मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत सबसे ज्यादा 85,854 लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित की गई। इनके बैंक खातों में कुल 9 करोड़ 65 लाख 47 हजार रुपये पहुंचे। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 62,566 लाभार्थियों को 6 करोड़ 88 लाख 30 हजार रुपये की राशि भेजी गई। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए भी यह दिन बड़ी राहत लेकर आया।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 6,607 लाभार्थियों को 73 लाख 1 हजार 600 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 1,414 लाभार्थियों को 15 लाख 55 हजार 400 रुपये। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 17,930 लाभार्थियों को 1 करोड़ 99 लाख 45 हजार 700 रुपये। बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 18,373 लाभार्थियों को 2 करोड़ 3 लाख 33 हजार 100 रुपये की राशि डीबीटी से ट्रांसफर की गई।

-- समाहरणालय में हुआ मुख्य समारोह

इस अवसर पर बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने संयुक्त रूप से किया।

-- गरीब और जरूरतमंदों के लिए बड़ी पहल

सरकार के इस कदम से जिले के गरीब, बुजुर्ग, विधवा एवं निःशक्तजन लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब हर महीने 1100 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचेंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह राशि जरूरतमंदों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायक साबित होगी।