अंजय चौबे को मिली भाजपा पश्चिमी नगर महामंत्री की जिम्मेदारी
भाजपा बक्सर नगर पश्चिमी की बैठक शहर के एक निजी लॉज में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा ने एवं संचालन अंजय चौबे ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए नगर प्रभारी सह वरीय जिला उपाध्यक्ष निर्भय राय ने कहा कि पार्टी द्वारा तय दायित्व को कार्यकर्ताओं को देने के लिये ये बैठक आहूत की गई है।

केटी न्यूज/बक्सर
भाजपा बक्सर नगर पश्चिमी की बैठक शहर के एक निजी लॉज में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा ने एवं संचालन अंजय चौबे ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए नगर प्रभारी सह वरीय जिला उपाध्यक्ष निर्भय राय ने कहा कि पार्टी द्वारा तय दायित्व को कार्यकर्ताओं को देने के लिये ये बैठक आहूत की गई है।
इस अवसर पर पश्चिमी मंडल के नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन के निर्देशानुसार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रभारी केदारनाथ नाथ तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी राम विनोद राय, रोहतास प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनंजय राय
आदि की उपस्थिति में बक्सर नगर पश्चिमी के कमिटी की औपचारिक घोषणा की गई। नई कमेटि में उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार श्रीवास्तव, अमृता देवी, अंजू रावत, गोरखनाथ वर्मा, राजेश पाण्डेय, मनीष चौबे महामंत्री पद पर अंजय कुमार चौबे, पवन चौरसिया मंत्री पद पर संध्या पाण्डेय, चंदन सिंह, नीलमणि चौधरी, भाष्कर सिंह, आशा देवी, नैना देवी, कोषाध्यक्ष सविता देवी, कार्यालय मंत्री शंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी अंकित राय,
आई टी सेल पंकज उपाध्याय मुख्य प्रवक्ता मुकुंद तिवारी, प्रभाकर तिवारी, बृजमोहन सेठ, दीपक कुमार, सौरभ कुमार गुप्ता, प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, शोभा श्रीवास्तव, लाल मोहन सिंह को बनाया गया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने नए दायित्वों का स्वागत किया एवं पार्टी की मजबूती तथा विकास के लिये एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।