राजापुर लिंक रोड जल-जमाव से बेहाल, दर्जनों गांवों की आवाजाही पर असर
चौसा प्रखंड के राजापुर ग्रामीण सड़क पर लंबे समय से हो रहे जल-जमाव ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यह सड़क दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ने के अलावा चौसा-मोहनिया पथ और चौसा-कोचस मुख्य सड़कों तक पहुंचने का शॉर्टकट मार्ग भी है। लगातार जल-जमाव और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से आवागमन लगभग ठप हो गया है।
केटी न्यूज/बक्सर
चौसा प्रखंड के राजापुर ग्रामीण सड़क पर लंबे समय से हो रहे जल-जमाव ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यह सड़क दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ने के अलावा चौसा-मोहनिया पथ और चौसा-कोचस मुख्य सड़कों तक पहुंचने का शॉर्टकट मार्ग भी है। लगातार जल-जमाव और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से आवागमन लगभग ठप हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों गोसाईपुर के जनार्दन सिंह, राजापुर के आजाद अंसारी, रामनाथ चौबे, बीडीसी प्रतिनिधि लड्डू यादव, अनिल कमकर, वीरेंद्र यादव और रमन शर्मा ने बताया कि ओरा, पलिया, बुढ़ाडीह, पीठारी समेत कई गांवों के लोग रोजाना इसी मार्ग से होकर आते-जाते हैं। वर्षों से जल निकासी की समस्या बनी हुई है, लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद पूर्व जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
सड़क पर भरे पानी और कीचड़ की वजह से मोटरसाइकिल व छोटे वाहनों का चलना जोखिम से भरा हो गया है, जबकि पैदल चलने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और कामकाजी लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। सड़क की बदहाली के कारण लोगों को अब पांच किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि नव-निर्वाचित विधायक इस पुरानी समस्या के समाधान के लिए जल्द पहल करेंगे। उनका कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत व जल निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाती है, तो क्षेत्र में आवागमन सुचारू होगा और आर्थिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
