दियारे के विकास के लिए दस वर्षों से संघर्ष कर रहा हूं, अर्जुनपुर में बनेगा स्टेडियम - विजय मिश्र
- सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्र व जदयू नेता विनोद राय ने प्रेस वार्ता कर दियारे के विकास की गिनवाई योजनाएं
- बलिया से दियारा क्षेत्र को सीधे जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है सड़कों का जाल
केटी न्यूज/डुमरांव
दियारे के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं तथा पिछले दस वर्षों से इसके लिए संघर्ष कर रहा हूं। जिसका परिणाम है कि जनेश्वर मिश्र सेतू से सिमरी, चक्की व ब्रह्मपुर प्रखंडो को जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता व सिमरी पश्चिमी जिप प्रतिनिधि विजय मिश्र ने गुरूवार को डुमरांव में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। वे जदयू नेता सह होटल व्यवसायी विनोद राय के साथ संयुक्त रूप से दियारें के विकास के लिए किये गए कार्यों तथा भविष्य की योजना पर प्रेस वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2014 से ही मैं दियारा क्षेत्र को आर्सेेनिक से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं, इसका परिणाम केशोपुर जलशोध संयत्र के रूप में अब सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन डीएम अरविंद कुमार वर्मा के सहयोग से इस जलशोध संयत्र की स्वीकृति राज्य सरकार से दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि इसी दौरान सिमरी सीएचसी को नयें भवन में शिफ्ट करवाया गया था।
वही आशा पड़री से कोईलवर तटबंध तक तथा गंगौली से जनेश्वर मिश्र सेतू को जोड़ने वाली सड़क चौड़कीरण की स्वीकृति मिल गई है। जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा। नेता द्वय ने बताया कि आशा पड़री से कोईलवर तटबंध तक साढ़े पांच मीटर चौड़ी तथा गंगौली से जनेश्वर मिश्र पुल के संपर्क पथ तक साढ़े तीन मीटर चौड़ी सड़क का टेंडर हो गया है।
मिश्र ने कहा कि दियारा में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथ बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर ब्रह्मपुर से बलिया के भृगु आश्रम तक तथा केशोपुर, सिमरी होते हुए बलिया तक दो बस सेवाएं भी जल्द शुरू होगी। इसके लिए यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से आश्वासन मिला है।
अर्जुनपुर हाई स्कूल के मैदान में बनेगा स्टेडियम
श्री मिश्र ने कहा कि नियाजीपुर बाजार में सड़क को चौड़ा करने के साथ ही फुटपाथी दुकानदारों तथा सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी भविष्य की योजना में अर्जुनपुर हाई स्कूल के मैदान में राज्य स्तरीय स्टेडियम बनवाने के साथ ही स्कूल के पीछे स्थित सरकारी जमीन पर वेंडिंग जोन बनवा नियाजीपुर में सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों तथा अन्य फुटपाथियों को वहां शिफ्ट करवा बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से इस मसले पर सार्थक वार्ता हुई है। जल्दी ही भविष्य की ये दोनों योजनाएं मूर्त रूप लेंगी।
तिलक राय के हाता से बलिया के महावीर घाट तक पीपा पुल से बढ़ा रोजगार
विजय मिश्र ने कहा कि उनके प्रयास से ही करीब एक दशक से हर साल तिलक राय के हाता से बलिया के महावीर घाट को जोड़ने वाला गंगा नदी पर बनने वाला पीपा पुल लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर साल 15 नवंबर से 15 जून तक यह पीपा पुल संचालित होता है तथा इससे दियारा के दर्जनों गांव के लोग सबसे कम दूरी में बलिया पहुंच जाते है। जिससे व्यवसायियों, छात्रों तथा मरीजों को बड़ा फायदा मिलता है।