भोजपुर: मैजिक वाहन और बाइक की टक्कर से दवा लेने जा रहे मां-बेटे की मौत
आरा-बक्सर हाइवे पर शाहपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर की घटना
केटी न्यूज/आरा
आरा-बक्सर हाइवे पर शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर बेलगाम मैजिक वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उसमें बाइक सवार मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक गाड़ी भी पलट गयी। हालांकि मैजिक सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद चालक मैजिक छोड़ भाग निकला।
मृतकों में शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी रिटायर शिक्षक मुख लाल राम की 55 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी और 31 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार कांत शामिल हैं। अजीत कुमार कांत भीम आर्मी के पूर्व जिला प्रभारी भी थे। इधर, हादसे को देर तक अफरातफरी मची रही। सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
उनके परिजन पवन कुमार ने बताया कि अजीत कांत, उसके पिता और मां दवा लेने बाइक से शाहपुर बाजार गये थे। बाजार में पिता मुख लाल राम को बाइक से उतारने के बाद अजीत कांत अपनी मां के साथ पेट्रोल लेने पंप पर गया था। पेट्रोल लेकर शाहपुर बाजार लौटने के दौरान पंप के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उससे अजीत कांत और उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद मैजिक गाड़ी भी पलट गयी। हालांकि उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
शादी की पहली सालगिरह के पहले उजड़ गया चांदनी का सुहाग, मां बेटे की मौत से घर में कोहराम
रफ्तार के कहर ने फिर एक घर की खुशियां छीन ली। एक साथ मां-बेटे की जान चली गयी। हादसे के बाद उस घर में कोहराम और रोना-धोना मचा है। सबसे बुरा हाल अजीत की पत्नी चांदनी देवी का है। शादी की पहली सालगिरह के पहले भी उसका सुहाग उजड़ गया।
अजीत कांत दो भाई और एक बहन में बड़ा था। उसकी शादी पिछले वर्ष 23 अप्रैल को हुई थी। उसके परिवार में पत्नी चांदनी देवी, भाई रंजीत कुमार और बहन गुड़िया देवी है। रंजीत कुमार रेलवे में नौकरी करता है। इधर, एक साथ मां-बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पत्नी और बेटे के साथ बाजार गये रिटायर शिक्षक मुख लाल राम बेहाल थे। बेटे और पत्नी के शव के पास वह निढाल पड़े थे। वहीं एक साथ मां-बेटे का शव आने से गांव का माहौल भी गमगीन हो उठा है।