मंदिरों से चोरी करने वाले दो सगे भाईयों व कबाड़ दुकानदार पिता पुत्र समेत चार गिरफ्तार

मंदिरों से चोरी करने वाले दो सगे भाईयों व कबाड़ दुकानदार पिता पुत्र समेत चार गिरफ्तार

- चोरों के घर से बसवनी मंदिर समेत कई अन्य जगहों से चोरी गए सामान बरामद

- काली मंदिर से घंटा चुराने की बात भी स्वीकारी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव पुलिस ने पिछले महीने मां काली मंदिर व मां बसवनी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सगे भाईयों तथा चोरी के माल खपाने वाले पिता पुत्र समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से बसवनी मंदिर से चोरी गए तीन एमप्लीफायर समेत कई अन्य जगहों से चोरी किए गए सामान मिले है। वही चोरों ने डुमरांव के प्रसिद्ध मां काली आश्रम से पीतल के दो घंटे चुराने की बात भी स्वीकारी है

और बताया है कि वे घंटो को ठेला पर लाद उसे कबाड़ दुकानदार को बेचा है। पुलिस ने चोरी के आरोप में स्थानीय थाना क्षेत्र के बंझू डेरा निवासी फुदेना यादव के पुत्रों रवि यादव व राजकुमार यादव तथा चोरी के माल को औने पौने दाम में खपाने वाले रवि कुमार पिता मुन्ना प्रसाद व मुन्ना प्रसाद पिता जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस अभी काली मंदिर से चोरी गए घंटा को बरामद नहीं कर सकी है।

आशंका जताई जा रही है कि कबाड़ दुकानदार ने उक्त घंटा को गलवा दिया होगा। वैसे पुलिस उनसे पूछताछ के आधार पर चोरी गए घंटों की पड़ताल कर रही है। शुक्रवार को डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर रवि यादव के घर से पहले ही बसवनी मंदिर से चोरी गए एमप्लीफायर तथा कई अन्य सामान बरामद किया गया था।

जिसके बाद से रवि तथा उसका भाई राजकुमार दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर उन्हें गिरफ्तार किया तो दोनों ने बसवनी मंदिर के अलावे कई अन्य चोरियों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी और बताया कि वे लोग काली मंदिर से चोरी किए घंटा तथा धातु के अन्य सामानों को मुन्ना प्रसाद के कबाड़ दुकान में बेचे है। इसके बाद पुलिस ने कबाड़ दुकान का संचालन करने वाले पिता पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया। 

चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित किया गया था स्पेशल टीम

डीएसपी ने बताया कि काली मंदिर के बाद बसवनी मंदिर में चोरी की घटना हुई। जिसके बाद चोरों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा, एएसआई संजीत शर्मा, सुनील कुमार सिंह, हरेश कुमार व डीआईयू टीम को शामिल किया गया था। इसी टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस तप्तर है। 

गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर

डुमरांव पुलिस ने गुरूवार की शाम नगर के ट्रेनिंग स्कूल के पास एक गुमटीनुमा दुकान की आड़ में गांजा की तस्करी करने वाले ब्रह्मेश्वर यादव पिता गजानंद यादव को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डुमरांव के ही रजई मिश्र की गली निवासी ब्रह्मेश्वर यादव गुमटीनुमा दुकान की आड़ में गांजा की तस्करी करता था

जिसे गुप्त सूचना पर पकड़ गया। उसके गुमटी से 825 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रानिक तराजू मिला। डीएसपी ने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। वही दूसरी तरफ सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय आईटीआई कॉलेज से नगदी, सीसीटीवी कैमरा, डिजीटली रिकार्डिग मशीन चुराने वाले सोनवर्षा के प्रदीप बिंद पिता सुरेश बिंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसके पास से सीसीटीवी कैमरा, डिजीटल रिकार्डर तथा 6700 रूपए नगद भी बरामद किए गए है। डीएसपी की मानें तो कुल तीन कांडो के छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।