ब्रह्मपुर से दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

ब्रह्मपुर से दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

- अपहर्ता चिह्नित, पैसे के लेन देन से जुड़ा है विवाद

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर के एक मोबाईल दुकानदार का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया है। घटना सोमवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे की है। अपहर्ता उसे दुकान से उठा जबरन स्कार्पियो वाहन में बैठा ब्रह्मपुर बगेन के रास्ते भागे है। अपहृत दुकानदार अजय यादव इसी थाना क्षेत्र के निमेज पांडेयपुर गांव का रहने वाला है तथा ब्रह्मपुर चौक पर मोबाइल दुकान का संचालन करता है। सोमवार को दोपहर उसके दुकान पर एक स्कार्पियो आकर रूकी तथा कुछ लोग उसे जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में बैठा लेकर भाग निकले।

आसपास के दुकानदार कुछ समझ पाते तथा इस घटना का विरोध करते तबतक अपहर्ता वहा से दूर जा चुके थे। मोबाइल विक्रेता के अपहरण की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की बेचैनी बढ़ गई। पुलिस तत्काल इस मामले के उद्भेदन में जुट गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो उसका अपहरण लेन देन के विवाद में किया गया है। गिरोह को चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में ले अपहृत दुकानदार के बरामदगी के प्रयास में जुट गई है। संवाद संप्रेषण तक दुकानदार को पुलिस बरामद नहीं कर सकी थी। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि मामला लेन देने के विवाद से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि दुकानदार को जबरन गाड़ी पर बैठा भागने वाले गिरोह की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि दुकानदार को जल्दी ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।