खुशखबरी: अब पीड़ित को इंसाफ के लिए नही लगाने पड़ेगे चक्कर सात फरवरी से एक छत के नीचे बैठेंगे डीएम और एसपी

बक्सर जिले वासियों को डीएम व एसपी कार्यालय का अलग-अलग चक्कर नही लगाने पड़ेगें। पीड़ित को जल्दी व असानी से इंसाफ मिलेगा। पीड़ित को समय की भी बचत होगी। जिसको लेकर बक्सर एसपी शुभम आर्य ने जिला मुख्यालय स्थित जिला समाहरणालय स्थित के ऊपरी मंजिल में बक्सर पुलिस का कार्यालय स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। जिसकी तैयारी लगभग पुरी हो चुकी है। सात फरवरी को डीआईजी साहब के उद्घाटन के बाद संचालन होने लगेगा।

खुशखबरी: अब पीड़ित को इंसाफ के लिए नही लगाने पड़ेगे चक्कर सात फरवरी से एक छत के नीचे बैठेंगे डीएम और एसपी

-कलेक्ट्रेट भवन के ऊपरी मंजिल में शिफ्ट हो रहा है एसपी कार्यालय

-शाहाबाद के डीआईजी करेंगे बक्सर पुलिस कार्यालय का उद्घाटन

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जिसमें अब बक्सर जिले के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य अब एक ही छत के नीचे बैठ कर अपने अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे। क्योंकि, सरकार के निर्देशों के आलोक में जिला मुख्यालय स्थित जिला समाहरणालय स्थित के ऊपरी मंजिल में बक्सर पुलिस का कार्यालय स्थानांतरित किया जा रहा है।

जिसका उद्घाटन आगामी सात फरवरी को शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश करेंगे। बताया जा रहा है कि डीआईजी बक्सर जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाइयों की समीक्षा करने आ रहे हैं। इसी क्रम में नए एसपी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। जिसकी सारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।

लोगों को नहीं लगाना होगा  कार्यालयों का चक्कर रू बताया जाता है कि जिले में कई ऐसे मामले हैं जिसमें फरियादियों और पीड़ितों को जिलाधिकारी कार्यालय और एसपी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। लेकिन, एक ही छत के नीचे जिलाधिकारी व एसपी के बैठने से लोगों को दोनों कार्यालयों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। वहीं, उनकी फरियादों और मामलों का निष्पादन भी जल्द होगा। इस खबर की सूचना मिलने से लोगों में काफी खुशी है।

सारी तैयारियों कर ली गई हैं पूरी रू इस संबंध में पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि कार्यालय शिफ्ट करने के लिए पिछले कई वर्षों से इसको लेकर पत्राचार किया जा रहा था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद जिला पुलिस कार्यालय को शिफ्ट करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं, नए पुलिस कार्यालय के कक्षों को आधुनिक बनाया गया है। ताकि, तकनीक के माध्यम से अपराध और अपराधियों पर नकेल कसा जा सके।