डुमरांव नप क्षेत्र विकास की गति ने पड़ी रफ्तार:विस्तारित क्षेत्रों में कार्य तेजी से हुए शुरू, लोगों में खुशी

नगर परिषद ने वर्षों से विकास से दूर रहे अपने विस्तारित क्षेत्रों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। विस्तारित क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने सड़क, गली और नाली बनाने के लिये प्रस्ताव रखा उसे पास कर दिया गया। यही कारण है कि विस्तारित क्षेत्रों में विकास की रोशनी दिखाने लगी है और वहां की जनता भी खुश नजर आ रही है।

डुमरांव नप क्षेत्र विकास की गति ने पड़ी रफ्तार:विस्तारित क्षेत्रों में कार्य तेजी से हुए शुरू, लोगों में खुशी

केटी न्यूज/डुमरांव

नगर परिषद ने वर्षों से विकास से दूर रहे अपने विस्तारित क्षेत्रों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। विस्तारित क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने सड़क, गली और नाली बनाने के लिये प्रस्ताव रखा उसे पास कर दिया गया। यही कारण है कि विस्तारित क्षेत्रों में विकास की रोशनी दिखाने लगी है और वहां की जनता भी खुश नजर आ रही है। सोमवार को ही विस्तारित क्षेत्र के पुरानाभोजपुर के वार्ड 12 और 13 में रोड बनाने का काम शुरू किया गया। दोनों वार्ड के महादलित टोला तक जाने के लिये रोड नहीं था, जिसे चेयरमैन सुनीता गुप्ता और उप चेयरमैन विकास ठाकुर ने वार्ड पार्षद पवन गोंड व पार्षद राजेश सिंह ने रोड बनाने के लिये अनुशंसा किया था। इसे मंजूरी दिलवाते हुए काम को शुरू करवा दिया है।

काम शुरू होते ही महादलित परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई।  मालूम हो कि दोनों वार्ड के महादलित टोला में आने-जाने के लिये रास्ता नहीं था। कच्चे और उबड़-खाबड़ जमीन पर चलकर लोग किसी तरह से आते-जाते हैं। बारसात के दिनों में रास्ते में जलजमाव होने से परेशानी और बढ़ जाती थी। बनने वाले दोनों रोड का संपर्क गांव के बीचोबीच से गुजर रही आरा-बक्सर मुख्य रोड से है। इसके बन जाने से बस्ती तक वाहन भी आने-जाने लगेंगे।

पहले कोई इन दोनों वार्ड के महादलित बस्ती में बीमार पड़ता था तो उसे डाक्टर से दिखाने या अस्पताल ले जाने के लिये चारपाई का सहारा लेना पड़ता था, इस रोड के बन जाने से सारे मुश्किलों का समापन हो जाएगा। नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि उनका लक्ष्य पूरे नगर परिषद क्षेत्र को विकसित बनाना है। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी सड़कों व नालियों के निर्माण के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम भी नये साल में शुरू कराया जाएगा।