रेलवे में बढ़ती चोरी पर शिकंजा, आरपीएफ बक्सर की कार्रवाई से दो शातिर अपराधी दबोचे गए
ट्रेनों में लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को दानापुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेश पर बक्सर आरपीएफ की टीम ने दो कुख्यात मोबाइल चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

केटी न्यूज/बक्सर
ट्रेनों में लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को दानापुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेश पर बक्सर आरपीएफ की टीम ने दो कुख्यात मोबाइल चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज कुमार गोंड (कठोर खुर्द, थाना कृष्णापुरम) और राहुल सिंह (पुराना भोजपुर चौक, थाना डुमरांव) शामिल हैं। दोनों आरोपियों ने मुजफ्फरपुर से वास्कोडिगामा जा रही स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07312) के कोच -8 में सफर कर रहे यात्रियों का मोबाइल चोरी करने की बात कबूली है। जांच के दौरान सूरज के पास से एक रियलमी मोबाइल और राहुल के पास से दो वीवो मोबाइल बरामद किए गए।
यह कार्रवाई उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी के नेतृत्व में गठित विशेष टास्क टीम ने की, जिसमें प्रधान आरक्षी बृजेश राय, आरक्षी राहुल यादव और सहायक उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह शामिल थे। टीम ने रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सतर्कता से निगरानी करते हुए इन अपराधियों को दबोचा।
इसी अभियान के तहत बीती रात रेलवे परिसर से जीआरपी के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गई। जब्त शराब में 24 कैन किंगफिशर बीयर, 40 पैक 8 पीएम व्हिस्की और 3 बोतल रॉयल स्टैग शामिल हैं।
आरपीएफ बक्सर ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है, और ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। आने वाले दिनों में इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।