पोस्टर और मंच से गायब रहे अश्विनी चौबे

पोस्टर और मंच से गायब रहे अश्विनी चौबे
पोस्टर और मंच से गायब रहे अश्विनी चौबे

केटी न्यूज/बक्सर

प्रधानमंत्री की सभा में बक्सर के निवर्तमान सांसद व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे उम्मीद के विपरीत नदारद दिखे, जो चर्चा का विषय बना रहा। बता दें कि अश्विनी चौबे की गिनती भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती है तथा वे बिहार भाजपा के न सिर्फ सबसे बड़े चेहरे है बल्कि बिहार व यूपी में ब्राह्मण कोटे के भी बड़े नेता माने जाते है। बक्सर उनका संसदीय क्षेत्र रहा है। पूर्व में दो बार ये यहां से सांसद रह चुके है।

उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करीबी माना जाता है तथा वे अक्सर उनकी सभाओं में दिखाई भी पड़ते है। टिकट कटने के बाद से ही बक्सर से गायब अश्विनी चौबे को लेकर हर किसी को उम्मीद थी कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री की सभा में न सिर्फ उनका दर्शन होगा बल्कि भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में वोट का अपील करना उनकी बाध्यता होगी। चौबे जी को चाहने वाले मंच की ओर टकटकी लगाए थे,

लेकिन उनका दर्शन तो दूर मोदी के मंच पर लगे बैनर पोस्टर में उनकी तस्वीर तक नहीं थी। जबकि टिकट बंटवारे के ऐन पूर्व तक वे बक्सर मे काफी सक्रिय थे। कई अवसरों पर उनकी सक्रियता चर्चा का विषय थी। लेकिन अब उतनी ही चर्चा उनके बक्सर के परिदृश्य से गायब होने पर हो रही है। 

गौरतलब है कि दो दिन पहले नावानगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में उनकी तस्वीर तो लगी थी, लेकिन मुख्ययमंत्री ने अपने संबोधन में उनका नाम तक नहीं लिया था। तो क्या केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे राजनीतिक हाशिए पर जा चुके है। क्योंकि चौबे जी के बेहद करीबी माने जाने वाले कई हस्ती वाले अब उन्हें छोड़ मिथिलेश तिवारी के साथ होकर चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहा रहे है।