केशोपुर पहुंचा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का कारवां, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट व पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का कारवां शनिवार को सिमरी प्रखंड के केशोपुर व परसनपाह पंचायत पहुंचा। जहां उन्होंने केशोपुर में 202.70 करोड़ रूपये से बनी वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट का उद्घाटन किए तथा परसनपाह पंचायत सरकार भवन में बने नक्षत्र वाटिका का व डिजीटल लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण भी किया।

केशोपुर पहुंचा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का कारवां, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट व पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन

केटी न्यूज/सिमरी 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का कारवां शनिवार को सिमरी प्रखंड के केशोपुर व परसनपाह पंचायत पहुंचा। जहां उन्होंने केशोपुर में 202.70 करोड़ रूपये से बनी वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट का उद्घाटन किए तथा परसनपाह पंचायत सरकार भवन में बने नक्षत्र वाटिका का व डिजीटल लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण भी किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने केशोपुर में जलशोध संयत्र के उद्घाटन के बाद वहां जीविका समूहों सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

उद्घाटन के मौके पर उनके साथ बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल मौजूद थे। इसके अलावे किसी को प्रवेश नहीं मिला था।मुख्यमंत्री सुबह 10.20 बजे हेलीकॉप्टर से केशोपुर में लैंड किए। हेलीपैड से बाहर आने के बाद वे अपने स्पेशल कारकेट से सीधे जलशोध संत्रय पहुंचे तथा उसका उद्घाटन किए। वहीं, विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर संतोष जताया। बता दें कि मुख्यमंत्री राज्य की प्रगति की समीक्षा तथा उसके अवलोकन के लिए ही प्रगति यात्रा पर निकले है। ये उनके प्रगति यात्रा का तीसरा चरण है।

परसनपाह पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने के बाद वे सिमरी भोजपुर के रास्ते सड़क मार्ग से बक्सर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काफी मुश्तैद थी तथा दोनों कार्यक्रम स्थल पर कई स्तरों की सुरक्षा की गई थीप्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री के काफिले के साथ उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, लोक अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज सिंह, नगर विकास विभाग के मंत्री नितीन नवीन, कैबिनेट मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री संतोष निराला, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय, भाजपा नेता प्रदीप राय, विजय मिश्र, जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा, जदयू नेत्री प्रिती पटेल समेत एनडीए के सैकड़ो नेता व हजारों लोग मौजूद रहे। 

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। सड़कों के किनारे तथा कार्यक्रम स्थल के पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वे मुख्यमंत्री को देखने के लिए घंटो इंतजार कर रहे थे। लोग उनके उद्बोधन को सुनने को भी बेताब थे, लेकिन मुख्यमंत्री बिना कुछ बोले ही केशोपुर व परसनपाह से बक्सर के लिए निकल आए।