बक्सर में दूसरे राउड में भाजपा के मिथिलेश तिवारी 2659 आगे

बक्सर में दूसरे राउड में भाजपा के मिथिलेश तिवारी 2659 आगे

केटी न्यूज/ बक्सर

बक्सर में लोकसभा चुनाव के मतगणना में शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी आगे चल रहे हैं। प्रथम राउंड के बाद वे अपने निकटतम प्रतिबंध राजद के सुधाकर सिंह से 2659 वोटो से आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी को अब तक 19164 जबकि राजद प्रत्यासी को 16505 मत प्राप्त हुए हैं। बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार तीसरे 4413 और 3109 मतों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा चौथे नंबर पर है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और निर्दलीय प्रत्याशी ददन पहलवान को मात्र 369 मत मिले हैं जबकि उनसे अधिक नोटा को 90 वोट प्राप्त हुए हैं।

इसके पहले सुबह 8:00 बजे बक्सर के बाजार समिति स्थित मतगणना कक्ष में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्यक्रम हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कार्य कर रहा है। पूरे बाजार समिति परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है। प्रथम राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी को मिली बढ़त से एनडीए समर्थकों में उत्साह व्याप्त है।