बिजली-पानी के मुद्दे पर कोरानसराय में आज धरना देंगे किसान

धान की रोपनी के पिक आवर में मॉनसून की दगाबाजी के साथ ही सिचाईं विभाग व बिजली विभाग की उदासीनता से नाराज किसान शुक्र्रवार को कोरानसराय प्रमुख चौक के समीप एक दिवसीय धरना देंगे। यह धरना सर्वदलीय किसान मोर्चा के बैनर तले दिया जाएगा।

बिजली-पानी के मुद्दे पर कोरानसराय में आज धरना देंगे किसान

केटी न्यूज/डुमरांव

धान की रोपनी के पिक आवर में मॉनसून की दगाबाजी के साथ ही सिचाईं विभाग व बिजली विभाग की उदासीनता से नाराज किसान शुक्र्रवार को कोरानसराय प्रमुख चौक के समीप एक दिवसीय धरना देंगे। यह धरना सर्वदलीय किसान मोर्चा के बैनर तले दिया जाएगा।

मोर्चा के अगस्त उपाध्याय ने इस संबंध में बताया कि धान की रोपनी का बेहतर समय तेजी से निकल रहा है। बारिश नहीं होने से जुलाई के इस आखिरी सप्ताह में खेतों में धूल उड़ रहा है। ऐसे समय में किसानों के खेत तक पानी पहुचाने में नहर ( सिंचाई ) विभाग उदासीन बना हुआ हैं। उन्होंने बताया कि सिकरौल से निकलने वाले भोजपुर रावाजा तथा डुमरांव राजवाहा में पानी नहीं है।

वहीं, बिजली विभाग भी ग्रामीण फिडरों में बिजली की भारी कटौती कर रहा है। जिस कारण किसान धान की रोपनी नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि धान की रोपनी समय से नहीं होने से खेती पिछड़ रही है, जबकि शासन-प्रशासन व संबंधित अधिकारी उदासीन बने हुए है।

इसी मुद्दे पर शुक्रवार को कोरानसराय प्रमुख चौक के पास एकदिवसीय धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस धरने में प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे।