शहर की खूबसूरती पर बट्टा लगा रहे हैं फल दुकानदार
एक तरफ डुमरांव नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण में औव्वल स्थान लाने के लिए प्रयासरत है। हर माह सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। डोर टू डोर कचरा का उठाव करवाने के साथ ही नप प्रशासन शहर के मुख्य सड़क, गली मोहल्लों तथा नुक्कड़ आदि जगहों पर रखे गए डस्टबिन के कचरे को भी हर दिन उठवा शहर से दूर फेकवा रहा है। हर सुबह कचरे का उठाव कर शहर को साफ सुथरा किया जाता है।
- ईओ ने कहा कचरा फैलाने वाले फल विक्रेताओं से वसूला जाएगा जुर्माना
केटी न्यूज/ बक्सर
एक तरफ डुमरांव नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण में औव्वल स्थान लाने के लिए प्रयासरत है। हर माह सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। डोर टू डोर कचरा का उठाव करवाने के साथ ही नप प्रशासन शहर के मुख्य सड़क, गली मोहल्लों तथा नुक्कड़ आदि जगहों पर रखे गए डस्टबिन के कचरे को भी हर दिन उठवा शहर से दूर फेकवा रहा है। हर सुबह कचरे का उठाव कर शहर को साफ सुथरा किया जाता है।
लेकिन शहर के फल तथा सब्जी विक्रेताओं की करतूत से नगर परिषद की इस कवायद के साथ ही स्वच्छता अभियान पर बट्टा लग रहा है। जबकि शहर में पथरी गंदगी हर दिन बाहर से आने वाले हजारों लोगों के लिए परेशानी की सबब बन गई है। बता दे कि स्टेशन रोड में सफाखाना मोड़ के पास अस्थाई रूप से बस स्टैंड बनाया गया है। इस जगह पर इक सफ खाना मोड़ के पास एक डस्टबिन भी रखा गया है जहां आसपास के दुकानदार अपने दुकान का कचरा फेकते हैं
और यही से सफाई कर्मी इसे उठाकर शहर से दूर ले जाते हैं। लेकिन आसपास में सड़क के किनारे अवैध तरीके से ठेला पर फल बेचने वाले दुकानदार कचरा उठाने के बाद सड़क किनारे ही फिर से कचरा फेंक देते हैं, जिसे पूरे दिन यहां कचरा का अंबार लगा रहता है। पूरे दिन कचरा पतले रहने से बस तथा अन्य वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
जबकि कचरे से उठने वाले सड़ांध से राहगीरों से लगायत स्थानीय दुकानदारों तक की मुश्किलें बढ़ी रहती है। कई बार तो इस कचरे के कारण लोग तथा वाहन फिसलते रहते हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर परिषद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है।
नगर परिषद के योग मनीष कुमार ने कहा कि ऐसी शिकायत मिली है सोमवार को ही फल विक्रेताओं को नोटिस थमा यह निर्देश दिया जाएगा कि वे पूरे दिन कचरा वहा नहीं फेंके तथा इसका उल्लंघन करने वाले फल विक्रेता से जुर्माना वसूला जाएगा।