एसपी ने किया साइबर थाने का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शुक्रवार को साइबर थाना बक्सर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्याें की समीक्षा एवं सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।

एसपी ने किया साइबर थाने का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शुक्रवार को साइबर थाना बक्सर का  निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्याें की समीक्षा एवं सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि जिले में बढ़ रहे साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि पुलिस साइबर अपराध से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने साइबर थानाध्यक्ष को साइबर मामले से जुड़े अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा कांडो के निष्पादन मे तेजी लाने का निर्देश दिया। 

वहीं, एसपी ने थाना पर आए सभी आवेदकों से उनकी समस्या को सुना तथा त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आवेदकों से कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। एसपी ने वहां मौजूद लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए कई अहम सुझाव भी दिए और कहा कि साइबर अपराधियों से बचाव के लिए हमे जागरूक होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि जबतक हम खुद जागरूक नहीं होते तबतक साइबर अपराधियों को रोकना मुश्किल है। वहीं, उन्होंने साइबर थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मियों को भी साइबर अपराध से जुड़े मामलों के निष्पादन तथा साइबर अपराधी तक पहुंचने के लिए कई अहम निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि साइबर अपराधियों को पकड़ सलाखों के पीछे भेजने तथा उनसे राशि रिकवर करने की दिशा में ठोस कदम उठाना होगा।

इस दौरान एसपी ने सोसल मीडिया पर लोक लुभावने व ऑन लाइन जांब जैसे मामलों से दूर रहने, किसी को ओटीपी शेयर नहीं करने तथा बैंक डिटेल्स नहीं देने की बात समझाई। एसपी ने कहा कि अक्सर साइबर अपराधी बैंक अधिकारी, पुलिस अधिकारी या फिर कोई अन्य अधिकारी बन फोन करते है।

इसके अलावे विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भी लोगों को फांसते है। हमें उनसे सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि बैंक से जुड़े मामलों के लिए कोई फोन आता है तो हमे उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि बैंक जाकर सत्यता की पड़ताल करनी चाहिए। 

गौरतलब हो कि हाल के दिनों में जिले में साइबर ठगी के कई मामले सामने आए है। अब तो फोन पे के क्लोन ऐप से भी जिले में ठगी के कई मामले सामने आ चुके है। यही कारण है कि एसपी अब साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में काफी सख्त हो गए है।