दर्दनाक हादसा: टैंकर से बस की टक्कर 18 की यात्रियों की मौत, दिल्ली-बिहार आ रही थी बस

बुधवार की सुबह बिहार के लिए बहुत बुरी खबर के साथ हुई। जहां दिल्ली से बिहार आ रही डबल डेकर बस को दूध के टैंकर ने ओवर टेक करने में टक्कर मार दी। जिसमें 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

दर्दनाक हादसा:  टैंकर से बस की टक्कर 18 की यात्रियों की मौत, दिल्ली-बिहार आ रही थी बस


केटी न्यूज/दिल्ली

बुधवार की सुबह बिहार के लिए बहुत बुरी खबर के साथ हुई। जहां दिल्ली से बिहार आ रही डबल डेकर बस को दूध के टैंकर ने ओवर टेक करने में टक्कर मार दी। जिसमें 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लाशें सड़कों पर बिछ गई। वहीं घायलों के चिख से पुरा इलाका गमगीन हो गया। दुघर्टना की तेज अवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया।

दुर्घटना बुधवार की सुबह 5ः15 बजे   लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुई। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। वहीं दुघर्टना मे 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। ज्ञात हो कि सोमवार की रात भी दिल्ली से सीवान जा रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दुघर्टना ग्रस्त हुई थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी।  पुलिस अनुसार बस दूध के टैंकर को ओवरटेक कर रही थी।

उसी दौरान अनियंत्रित हो गई। टैंकर को टक्कर मारते हुई पलट गई। जिसका एक वीडियों भी सामने आया है। 18 मृतकों में चार की पहचान अभी नही हो पाई है। मरने वालों में यूपी के मेरठ जिले में मोदीपुरम निवासी दिलशाद 22। बिहार के शिवहर जिले भादूर थाना निवासी बिटू, हिरागा थाना निवासी लालबाबूू, रामप्रवेश, भरत भूषण दास, बाबू दास, गमरोली थाना निवासी सद्दाम, बिहार के सीवान जिले के निवासी रजनीश कुमार, भजनपुर दिल्ली निवासी नगमा व सबाना, वहीं बिहार के मुलहारी गांव निवासी तौफीक आलम, मुन्नी खातून, चांदनी, शफीक के रूप में हुई है। 

मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक 

इस भीषण दुघर्टना पर मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किये है। उन्होंने कहा कि हादसा हृदय विदारक है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। यात्रियों, घायलों व मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाया जा रहा है।  दुर्घटना पर कहा कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि दुघर्टना की बजह ओवरस्पीड़ सामने निकल कर आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

डीएम गौरांग राठी ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। घायल बांगरमऊ सीएचसी में इलाज चल रहा हैं। वहीं गंभीर जख्मी यात्रियों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जा रहा।

0515-2970767

9651432703

9454417447

8887713617

8081211289

दिल्ली से बिहार आ रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दुघर्टनाग्रस्त पांच की मौत, ग्यारह घायल - https://keshavtimes.com/bus-coming-from-delhi-to-bihar-meets-with-accident-on-purvanchal-expressway-five-dead-eleven-injured