पुलिस चौकी से रामरेखा घाट तक अतिक्रमणकारियों पर चला नप का बुलडोजर

पुलिस चौकी से रामरेखा घाट तक अतिक्रमणकारियों पर चला नप का बुलडोजर

केटी न्यूज/बक्सर

शनिवार को नगर परिषद प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाया था। इस दौरान पुलिस चौकी से रामरेखा घाट तक कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् बक्सर के देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।  जिसमें पूर्व में नोटिस किये जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर कार्रवाई की गई तथा उनके अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

नप की टीम ने सड़क किनारे लगे दुकानों के सामानों की जब्ती तथा रास्ते के किनारे बने अवैध दुकानों को ध्वस्त भी किया। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा पदभार संभालने के बाद से कई बार नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शहर की सड़कों पर निकले, जिसमें इनके द्वारा रामरेखा घाट

रोड, मॉडल थाना रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड, पी पी रोड, इत्यादि का निरीक्षण करते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु बार बार कहा। बावजूद दुकानदारों पर कोई असर नहीं दिखा। जिसके फलस्वरूप शनिवार को अतिक्रमण हटाने के क्रम में पुलिस चौकी से रामरेखा घाट तक रोड के किनारे दोनो तरफ भारी मात्रा में अतिक्रमणकारी चेतावनी देने के बाद भी अपना दुकान लगा कर व्यवसाय करते पाए गए

एवं कुछ दुकानदार अपने सीमित क्षेत्र से आगे बढ़ा कर व्यवसाय करते पाए गए जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान जब्ती के साथ साथ अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान रवि सिंह, यशवंत सिंह, नरसिंह चौबे, अनुपम कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, विजय चौरसिया एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।