डुमरांव में पप्पू यादव की अगुवाई में वोटर अधिकार यात्रा का आह्वान

डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से लोकतंत्र की रक्षा और मतदाता अधिकारों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए एक ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुरुवार को नया बाज़ार में हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजद केसठ गुड्डू सिंह ने की।

डुमरांव में पप्पू यादव की अगुवाई में वोटर अधिकार यात्रा का आह्वान

केटी न्यूज/केसठ 

डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से लोकतंत्र की रक्षा और मतदाता अधिकारों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए एक ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुरुवार को नया बाज़ार में हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजद केसठ गुड्डू सिंह ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार यादव उर्फ़ पप्पू यादव मौजूद रहे।सभा में वक्ताओं ने कहा कि 30 अगस्त को आरा के रमना मैदान में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा सिर्फ़ एक सभा नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन है।

इसमें राहुल गांधी और बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेता शामिल होंगे। नेताओं ने चेतावनी दी कि जैसे महाराष्ट्र में जनता के मत की चोरी कर सरकार बनाई गई, वैसे ही बिहार में भी गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के वोटों को काटने की साज़िश हो रही है। इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।वक्ताओं ने कहा कि यह चुनाव आयोग और सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटने का कुचक्र है,

जिसे जनता के सहयोग से बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि हर नागरिक अपने वोट की रक्षा करे, क्योंकि यही उसकी ताकत और अधिकार है। सभा में आज़ाद अहमद, रजनीश कुमार सिंह, रियाज़ खान, बीरेंद्र सिंह, विक्की कुमार, जयराम यादव, घुमन दुबे, आकाश विजय यादव, खुशीलाल ठाकुर और बिनोद एकरार अहमद समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।