नावानगर के एथेनॉल कंपनी में जीएसटी का छापा, मचा हड़कंप
अनुमंडल के नावानगर प्रखंड के विशेष आर्थिक क्षेत्र ( सेज ) स्थित इथेनॉल कंपनी में शनिवार को जीएसटी का छापा पड़ा है। छापेमारी की यह करवाई जीएसटी कमिश्नर (आईबी ) के निर्देश पर 17 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया है। छापेमारी का नेतृत्व राज्य कर संयुक्त आयुक्त तेज कांत झा कर रहे हैं। इस दौरान टीम द्वारा कंपनी के कागजातों को खंगाला जा रहा है

केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडल के नावानगर प्रखंड के विशेष आर्थिक क्षेत्र ( सेज ) स्थित इथेनॉल कंपनी में शनिवार को जीएसटी का छापा पड़ा है। छापेमारी की यह करवाई जीएसटी कमिश्नर (आईबी ) के निर्देश पर 17 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया है। छापेमारी का नेतृत्व राज्य कर संयुक्त आयुक्त तेज कांत झा कर रहे हैं। इस दौरान टीम द्वारा कंपनी के कागजातों को खंगाला जा रहा है तथा कर चोरी के मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, इस संबंध में अधिकारी अभी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। राज्य कर संयुक्त आयुक्त तेज कांत झा ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, इस संबंध में उन्होंने विशेष जानकारी देने से इनकार कर दिया है। छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद कंपनी के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं, लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने नवानगर सेज क्षेत्र में इस औद्योगिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया था। कंपनी के निदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह जीएसटी का छापेमारी नही है। यह रेगुलर विजिट जांच है। राज्य के बाहर हमारे प्रोडक्टस जा रहे है। इसलिए यह जांच हो रही है।