शत प्रतिशत लाभुकों को करें लाभकारी योजनाओं से आच्छादित - जिलाधिकारी

डुमरांव प्रखंड के कसियां पंचायत अंतर्गत करूअज गांव के अनुसूचित जाति टोला में शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा उन्हें नमन कर इस शिविर की शुरूआत की।

शत प्रतिशत लाभुकों को करें लाभकारी योजनाओं से आच्छादित - जिलाधिकारी

- अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति टोलों में किया जा रहा है विशेष विकास शिविर का आयोजन, डुमरांव प्रखंड के करूअज गांव में जिलाधिकारी ने किया इस शिविर का उद्घाटन

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव प्रखंड के कसियां पंचायत अंतर्गत करूअज गांव के अनुसूचित जाति टोला में शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा उन्हें नमन कर इस शिविर की शुरूआत की।

इस दौरान अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विशेष विकास शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति टोला के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करना है।

सरकार आपके द्वार, हर टोला-हर परिवार-हर सेवा का है थीम

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष विकास शिविर के दौरान सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलो में विशेष अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्तियाे को योजना का लाभ देना एवं अभियान के दौरान जो छुट गए हो, उन्हे भी ऑन-स्पॉट लाभ दिलाना हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसका थीम सरकार आपके द्वार, हर टोला-हर परिवार-हर सेवा का है। इसी थीम के तहत इस विशेष विकास शिविर को आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज से प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में माईक्रोप्लान के अनुसार सुबह आठ बजे से इस विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

करूअज के शिविर में मिले 127 आवेदन 43 का हुआ ऑन स्पॉट निपटारा

करूअज अनुसूचित जाति बस्ती में आयोजित विशेष विकास शिविर में विभिन्न योजनाओं के कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 43 आवेदनों का निपटारा ऑन स्पॉट कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने शिविर प्रभारी को निर्देशित किया कि शेष सभी लंबित आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा शिविर के माध्यम से बक्सर जिले के सभी विकास मित्र एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने टोलों में वंचित सभी लाभुकों को शत प्रतिशत कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही करने वाले विकास मित्रों सहित संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विशेष विकास शिविर में स्थानीय गांव निवासी विक्की पासवान जो बिहार सरकार में दारोगा पद पर नियुक्त हुए है, उन्होंने सफलता वाचन किया एवं सरकार द्वारा प्रदान किए गए सहायता से सभी को अवगत कराया गया।

विशेष विकास शिविर में जिलाधिकारी ने की कई योजनाओं की घोषणा

इस विशेष विकास शिविर में जिलाधिकारी ने कई योजनाओं की घोषणा की। इन योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत ग्राम पंचायत कसियां के ग्राम करूअज में सामुदायिक भवन का मरम्मती कार्य कराने की घोषण की, जिसकी प्राक्कलित राशि दो लाख रुपए है। साथ ही सामुदायिक भवन में प्राक्कलित राशि 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि से सिलाई-बुनाई सेंटर निर्माण कार्य कराने की घोषणा की। जिलाधिकारी की इस घोषणा की वहां उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनियों से स्वागत किया।

लाभुकों को दिया गया प्रमाण पत्र

शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। जानकारी के अनुसार शिविर में रौशन राम, उपेन्द्र कुमार राम, राम लक्ष्मण राम एवं कई अन्य को ई-श्रम कार्ड व प्रवासी मजदूर कार्ड दिया गया। तारामुनी देवी, माया देवी, मुनिया देवी, उर्मिला देवी एवं अन्य को राशन कार्ड दिया गया। विकास कुमार, रानी कुमारी, रितेश कुमार, सिटू कुमार, राजा कुमार एवं अन्य को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रामनाथ राम, जीउत राम, अनग्राहित राम, लक्ष्मण पासवान एवं अन्य को सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन प्रदान किया गया।

माया कुमारी, विश्वामित्र राम, रेशमी देवी एवं अन्य को मनरेगा जॉब कार्ड जबकि गुड्डी कुमारी, सत्यनारायण राम, संतोष कुमार राम, रितु देवी एवं अन्य को आयुष्मान कार्ड दिया गया। योजनाओं का प्रमाण पत्र पाने वाले लाभुकों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।