आरा-पटना हाईवे पर सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आरा-पटना नेशनल हाईवे पर गीधा थाना क्षेत्र के पास गुरुवार शाम को एक ट्रक ने दवा लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
केटी न्यूज़/आरा
आरा। आरा-पटना नेशनल हाईवे पर गीधा थाना क्षेत्र के पास गुरुवार शाम को एक ट्रक ने दवा लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान गीधा गांव निवासी स्व. रामदेव साह के 60 वर्षीय पुत्र जैनेंद्र साह के रूप में हुई, जो मजदूरी करते थे। उनकी साली शोभा देवी ने बताया कि उनकी नातिन लाखों कुमारी की तबीयत खराब थी, जिसके लिए वह शोभा देवी और नातिन लाखों कुमारी के साथ गीधा बाजार में दवा लेने आए थे। दवा लेकर लौटते समय, लाइन होटल के पास उनकी नातिन और साली सड़क पार कर आगे बढ़ गईं, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जैनेंद्र साह को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने उन्हें तुरंत आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को गांव ले गए। जैनेंद्र साह अपने चार भाइयों में सबसे छोटे थे और उनके परिवार में पत्नी लीलावती देवी, तीन पुत्र चिंटू, पिंटू, विशाल, और दो बेटियां पूजा देवी व प्रियंका देवी हैं। इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है, और उनकी पत्नी समेत सभी परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।