दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी
बाइक से घूमने निकले थे दो दोस्त, सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम,
घायलों में एक गंभीर हालत में पटना रेफर, दूसरे का आरा में हो रहा इलाज
केटी न्यूज/आरा
जिले के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित आरा-बड़हरा मार्ग पर शहर के विश्वकर्मा मंदिर के समीप रविवार की सुबह दो बाइक में भिड़ंत हो गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। साथ ही, हादसे में मृतक के दोस्त सहित दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में एक को
गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया है। वहीं, दूसरे का इलाज शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी धर्मेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय बेटा सोनू कुमार बताया जा रहा है। घायलों में उसके मुहल्ले का दोस्त 19 वर्षीय अमन कुमार और दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक शामिल है।
सोनू के पिता धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि रविवार की सुबह वह खेत में काम करने गए थे। उसी दौरान अपने दोस्त अमन कुमार के साथ बाइक से विश्वकर्मा मंदिर की तरफ घूमने निकला गया। तभी हादसा हो गया। सूचना मिलने वह लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। उसके
बाद सोनू और उसके दोस्त अमन को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया लाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा सोनू कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अमन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची
और शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जाता है कि युवक अपने दो भाई और पांच बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां कांति देवी, बहन आरती, दीपा, रूपा, रिमझिम, टूसी और भाई रुदल है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां कांति देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।