बारात जा रहे राजद नेता के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, दोस्त जख्मी

बारात जा रहे राजद नेता के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, दोस्त जख्मी

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप बुधवार रात की घटना

गाड़ी का इंतजार कर रहे दोनों दोस्तों को किसी अज्ञात वाहन ने कुचला 

इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम 

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर में आरा-मोहनियां एनएच पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप बुधवार की रात किसी अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को कुचल दिया। उसमें एक स्थानीय राजद नेता के इकलौते बेटे की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त जख्मी हो गया। मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के शिवराजी टोला निवास सुदेश्वर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार था। वह कंपटीशन की तैयारी कर रहा था।

जख्मी युवक उसी गांव के हरेराम यादव का 19 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। सुदेश्वर सिंह किसान और राजद नेता हैं। राजद नेता के भाई दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि रोहित अपने दोस्त कृष्णा कुमार के साथ बुधवार की रात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी मठिया गांव बारात जा रहा था। इस दौरान दोनों नारायणपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहा था।

तभी एक अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में उनके भतीजा रोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कृष्णा कुमार भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा रोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 

इकलौते बेटे की मौत से राजद नेता के घर में मचा कोहराम, मां बेहाल 

छात्र रोहित कुमार की मौत से उसके घर में कोहराम और रोना-धोना मचा है। इकलौते बेटे की मौत से छात्र की मां बेहाल है। बताया जा रहा है कि रोहित अपने चार बहन में छोटा और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके परिवार में मां आशा देवी व चार बहन रूबी कुमारी,पम्मी कुमारी, सुमन कुमारी और शोभा कुमारी है।

मां आशा देवी और बहनों समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, पूर्व विधायक भाई दिनेश ने घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने राजद नेता से बात कर सांत्वना दी और प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने आये दिन हो रहे सड़क हादसे और मौत पर ही गहरी चिंता जताई है। जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।