शाम को जानी थी बड़ी बहन की तिलक सुबह आई मौत की खबर, मचा कोहराम

शाम को जानी थी बड़ी बहन की तिलक सुबह आई मौत की खबर, मचा कोहराम

- पूजा कर वाराणसी से लौटने के दौरान ट्रेन से गिरकर पटना निवासी युवक की मौत, दोस्त जख्मी

केटी न्यूज/आरा। 

मंगलवार शाम को बहन की तिलक जानी थी। परन्तु होनी को कुछ और ही मंजूर था। सुबह छोटे भाई की ट्रेन से गिरकर मौत की खबर मिली। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। दुघर्टना दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जमीरा हाल्ट के समीप हुई। जहां ट्रेन से गिरकर पटना निवासी एक युवक की मौत हो गयी।

वहीं उसका दोस्त गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। वहां से बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक युवक की पहचान पटना के खगोल खाना क्षेत्र के जमालउद्दीन चक निवासी सुरेंद्र प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र रहीस कुमार था।

वह पेशे से वीडियो ग्राफर था और शादी-विवाह सहित अन्य पार्टियों में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करता था। जख्मी युवक उसी गांव का निवासी स्व.रवि प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्री रोहित कुमार है। उसका बाया हाथ कट कर धड़ से अलग हो गया है। रहीस कुमार के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात दोनों दोस्त पूजा वाराणसी पूजा करने  गये था।

मंगलवार की सुबह दोनों ट्रेन से दानापुर लौट रहे थे। दोनों गेट के पास बैठे थे। उसी दौरान दोनों ट्रेन से गिर पड़े। उसमें उसके भाई रहीस कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जीआरपी की सूचना पाकर वे लोग पहुंचे। उसके बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम में करवाया गया। परिजनों के अनुसार रहीस कुमार अपने तीन भाई और चार बहनों में छोटा था।

उसकी बड़ी बहन कविता का मंगलवार की शाम तिलक जाना था। उसे लेकर घर में खुशी का माहौल था। उस बीच सुबह में भाई की मौत की खबर आ गयी। उससे घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। घर में कोहराम मच गया।