मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महिला ने पी किटनाशक दवा मौत

केटी न्यूज/आरा
आरा जिले में गुरुवार की रात एक महिला ने किटनाशक दवा पीने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल लेकर गये। जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। परन्तु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र रामापुर गांव निवासी बबिता देवी 30 पति मुन्ना यादव के रूप में हुई। मृितका के भाई गोलू कुमार ने कहा कि बहन की दिमागी हालत पछिले कुछ महिनों से ठीक नही चल रही है। जिसका इलाज भी चल रहा था। उसी दौरान उसने खेत में छिड़काव करने वाला कीटनाशक दवा पी लिया। उसे लगा कि वो उसकी दवा है। परन्तु हालत उसकी काफी बिगड़ गई।