सामियाना में नाच देख रहे सीआरपीएफ जवान के किशोर बेटे को लगी गोली मौत

सामियाना में नाच देख रहे सीआरपीएफ जवान के किशोर बेटे को लगी गोली मौत

केटी न्यूज /आरा 

 सोमवार की रात करीब एक बजे पडोसी के घर तिलक समारोह में शामिल होने गए एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद घर में मातम पसर गया वहीं गांव में सनसनी फैल गई। गोली लगने के बाद परिजनों और रिश्तेदारों के द्वारा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव की है। सूत्रों की माने तो मृतक आनंद कुमार का 16 वर्षीय पुत्र आर्यन था। वह दसवीं का छात्र था। बगल में बरात समारोह में हो रहे नाच देखने गया था इसी दौरान डांसर पर पैसे लुटाने के विवाद में गोली चली थी। जिसमें उसे गोली गर्दन के पास लगी लगी थी। जिसके बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक आर्यन के पिता सीआरपीएफ में है और वे राजगीर में पदस्थापित है। मृतक के बड़े भाई अभय ने बताया कि सोमवार की रात अपने छोटे भाई के साथ गांव के ही गुड्डू नामक युवक के तिलक समारोह में शामिल होने गया था।

तिलक के दौरान बगल में ही नाच गाने का आयोजन किया जा रहा था। समारोह में सभी लोग डांस देख रहे थे। तभी आर्यन खाना खाने के बाद नाच देखने चला गया। इसी दौरान पैसे नर्तकी पर पैसे लूटाने को लेकर विवाद हुआ उसी में एक युवक ने पिस्टल से गोली चला दी गोली लगते ही आर्यन जमीन पर गिर गया। नाच प्रोग्राम में भगदड़ मच गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई। अभय ने बताया कि घर से फोन आने के बाद हमने बोला कि अब घर चलते हैं लेकिन आर्यन नहीं माना और आज देखता रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एसपी प्रमोद कुमार ने बतया कि चांदी थाना अंतर्गत भदवर गांव में रात्रि में तिलक समारोह के दौरान कुछ प्रोग्राम चल रहा था और इसी प्रोग्राम के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति के गले में गोली लग गई जो कि बाद में इलाज के दौरान अभी सुबह उसकी मृत्यु हो गई अभियुक्त का पता और पहचान की गई है और उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है ।